Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की वृद्धि, इन जिलों में शीतलहर की संभावना

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।28 दिसम्बर 2020।राजस्थान  के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई जिलों में शीतलहर  और पाला पड़ने के पूर्वानुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य का एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू रविवार को दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा.

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.8 डिग्री, पिलानी में 8.1 डिग्री, डबोक में 8.2 डिग्री, जयपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.1 डिग्री सेल्सियस, कोटा-बूंदी में 9.8-9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने मंगलवार को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, जिलो में तेज शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने की संभावना जताई है.

error: Content is protected !!