
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।28 दिसम्बर 2020।राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई जिलों में शीतलहर और पाला पड़ने के पूर्वानुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य का एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू रविवार को दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.8 डिग्री, पिलानी में 8.1 डिग्री, डबोक में 8.2 डिग्री, जयपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.1 डिग्री सेल्सियस, कोटा-बूंदी में 9.8-9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने मंगलवार को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, जिलो में तेज शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने की संभावना जताई है.











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर