श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20मार्च 2024
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बदल दिया है। लोकसभा चुनाव 18 अप्रैल को होने के कारण इस परीक्षा के लिए पहले जारी टाइम टेबल में संशोधन किया गया है। अब ये परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी और चार मई तक चलेगी।शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय की ओर से जारी नए टाइम टेबल के मताबिक अब तीस अप्रैल को अंग्रेजी
एक मई को हिन्दी, दो मई को गणित, तीन मई को पर्यावरण अध्ययन और चार मई को विशेष विषय के तहत उर्दू, संस्कृत और सिंधी की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए एडमिशन कार्ड अब जारी होंगे। राज्यभर में पांचवीं बोर्ड परीक्षा में बारह लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा का संचालन राज्य के सभी डाइट्स के माध्यम से जारी किया जाता है। जिसका नियंत्रण शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय के पास है।
सुबह आठ बजे से होगा एग्जाम
इस एग्जाम का समय सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे के बीच रखा गया है। दरअसल, मई महीने में तेज गर्मी को देखते हुए स्टूडेंट्स का एग्जाम समय सुबह रखा गया है। पिछले सालों में ये परीक्षा दोपहर में होने के कारण विरोध भी होता रहा है। आमतौर पर बोर्ड एग्जाम के साथ ही पांचवीं का एग्जाम होता है लेकिन इस बार इसमें फेरबदल किया गया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।