Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक और कार की भिडंतः आमने-सामने भिड़े दोनों वाहनों में कार चालक की दर्दनाक मौत; नेशनल हाइवे पर हादसा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 मार्च 2024

 

क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब दो बजे ट्रक और कार के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक बीकानेर निवासी राजेंद्र सिंह है, जिसका शव अब श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखा गया है। हादसे में राजेंद्र सिंह के सिर और मुंह पर गंभीर चोट लगी थी।

मंगलवार देर रात राजेंद सिंह बीकानेर से जयपर की मंगलवार देर रात राजेंद्र सिंह बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ से आगे लखासर टोल नाके के पास रामसर फांटे पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। चालक राजेंद्र सिंह भी इसमें फंस गया। उसके सिर और मुंह पर सबसे ज्यादा चोटे आई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। राहगीरों ने इस हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी। श्रीडूंगरगढ़ के कई युवक भी मौके पर पहुंच और शव को बाहर निकाला। लखासर टोल प्लाजा से क्रेन, एम्बुलेंस व पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

सर्वाधिक हादसे इसी मार्ग पर

श्रीडूंगरगढ़ से जुड़े नेशनल हाइवे पर ही होते हैं। औसतन हर महीने तीन से चार सड़क हादसे होने से कई लोगों की मौत हो रही है। यहां ट्रोमा सेंटर बार-बार स्वीकृत होता है लेकिन बनता नहीं है। पिछली सरकार ने भी अंतिम बजट में ट्रोमा सेंटर स्वीकृत किया लेकिन निर्माण नहीं हो पाया।

error: Content is protected !!