
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।26 दिसम्बर 2020।।नागौर सासंद और आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने आखिरकार आज एनडीए से अलग होने का एलान कर दिया है बेनीवाल ने किसानों के समर्थन मे यह गठबंधन तोड़ा है कृषि कानुनो के विरोध में एनडीए के घटक दल से आरएलपी अलग हो गयी है इस सम्बन्ध में हनुमान बेनीवाल ने किसानो के बीच से यह एलान किया है
हालांकि इस बारे में बेनीवाल पहले भी कह चूके है कि अगर किसानों के लिए उन्हें अगर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ेगा तो वह भी दे देंगे| बेनीवाल पहले ही सरकार की 3 समितियों से इस्तीफा दे चुके है बता दे कि आज हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में किसानों ने दिल्ली की और कूच किया है जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने के दावे किए जा रहे हैं |











अन्य समाचार
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा
चुनाव पूर्व नई नियुक्तियां, भाजपा ने की 8 नयें जिलाध्यक्षों की घोषणा
विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जारी कि उम्मीदवारों सूची