
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।26 दिसम्बर 2020। पाली जवाईबांध से सिंचाई की दूसरी पाण का समय पूरा होते ही नहाने पहुंचे छह दोस्त गहरे पानी मे फंस गये. उनको गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला लेकिन दो की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस उप निरीक्षक अयूबखान ने बताया कि जोधपुर व फालना निवासी छह दोस्त अपने ननिहाल सुमेरपुर आए हुए थे. जवाई बांध से सिंचाई के लिए दूसरी पाण शुक्रवार शाम 6 बजे बंद होने से पानी के कम वेग की जानकारी मिलने पर दभी दोस्त जवाईबांध पहुंचे. लेकिन नहाने के लिए जैसे ही अंदर उतरे, वे पानी की गहराई मे फंसते गये. पानी मे डूबते देख दूसरे दोस्त बचाने के लिए पानी में उतरे
जानकारी मिरने पर सीओ रजत बिश्नोई, प्रशिक्षु आरपीएस प्रतीक कुमार व थानाधिकारी रविन्द्रसिह खींची मौके पर पहुंचे. गोताखोर हरीश मेघवाल वह प्रकाश वाल्मीकि की मदद से चार को बचा लिया जबकि दो की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने सभी को एंबूलेंस से भगवान महावीर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां जांच के दौरान जोधपुर निवासी अरशद अली (23) व इरशाद अली (26) को मृत घोषित किया. दोनों शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी मे पहुंचाया. मामले की जानकारी मृतकौ के परिजनों को दी है. जिनके आने के बाद आज पोस्टमार्टम होगा. वहीं घायल इमरान निवासी जोधपुर, फकरूदीन फालना, मोहसीन व छोटुखान का इलाज जारी है. मृतक दोनों सगे भाई है.











अन्य समाचार
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा
चुनाव पूर्व नई नियुक्तियां, भाजपा ने की 8 नयें जिलाध्यक्षों की घोषणा
विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जारी कि उम्मीदवारों सूची