Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पीएचडी मंत्री चौधरी का कितासर सीमा बॉर्डर पर स्वागत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 मार्च 2024

जन स्वास्थ अभियांत्रिकी एंव भू जल विभाग मंत्री श्रीकन्हैयालाल जी चौधरी का बीकानेर जाते समय आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की सीमा बॉर्डर पर गांव कितासर के एंट्री द्वार पर भाजपा कार्यकर्ताओ एवं पीएचडी अधिकारियों ने किया स्वागत । इस दौरानमंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने साफा पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने सॉल चेयरमैन मानमल शर्मा, महामंत्री महेश राजोतिया, सुरेन्द्र चुरा, पार्षद जगदीश गुर्जर, मूलचंद इंदोरिया,भवानी प्रकाश तावणीयां, कितासर से श्रवण सिंह,पृथ्वीराज शर्मा,भंवरलाल पुनियाँ,सवाइसिंह,मेघराज कितासर आदि ने माला और पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ।पीएचडी अधिकारियों में sc राजेश पुरोहित, एससी प्रोजे. राममूर्ति चौधरी,xen नरेश,aen मांगीलाल मीणा और जेईएन आदि ने गुलदस्ते भेंट करके स्वागत किया।पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बीकानेर में लेंगे अधिकारियों की मीटिंग विधायक ताराचंद सारस्वत भी होंगे मीटिंग में शामिल ।

error: Content is protected !!