Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन। भटेवरा ने सफल प्रयासों की जानकारी दी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 मार्च 2024

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में थली संभाग की पहली सीपीएस करवाने वाली तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ ने एक बार फिर एक नई कार्यशाला सफलता के सूत्रधार का सफल आयोजन किया। प्रशिक्षक श्री महावीर जी भटेवरा(नेशनल ट्रेनर,लाइफ कोच, काउंसलर) ने कार्यशाला में जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आने वाली रुकावटों को दूर करने तथा सफलता हासिल करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि सकारात्मक सोच, ऊर्जा, क्रोध नियंत्रण, समय का प्रबंधन, अनदेखा, अपेक्षाएं, आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए मनोरंजन के साथ प्रभावशाली ढंग से बताया।कार्यक्रम की शुरुवात तेयुप के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जी पुगलिया ने की, स्वागत भाषण तेयूप अध्यक्ष मनीष जी नौलखा ने दिया।कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के पधाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, आजीवन सदस्य, किशोर मंडल के सदस्य, सीपीएस के संभागी, तेयुप परामर्शक अशोक जी बैद, अणुव्रत समिति से सत्यनारायण जी स्वामी, ऐडवोकेट रणवीर जी खींची शिक्षाविद करणीसिंह जी आदि लोगों की उपस्तिथि रही।कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक मनीष जी पटावरी ने किया।

error: Content is protected !!