Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

26 दिसम्बर 2020 जानें आज की तिथि, शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 26 दिसम्बर2020। आज 26 दिसंबर को पंचांग के अनुसार शनिवार है. ज्योतिष के अनुसार, शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शनिवार को शुभ मुहूर्त में शनि देव की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से अगले 7 शनिवार तक शनि देव की पूजा करें और व्रत रखें. इसके अलावा जिन लोगों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, उनके दुख शनि देव की पूजा से समाप्त हो जाएंगे. आज के पंचांग  से जानें आज का नक्षत्र, शुभ-अशुभ मुहूर्त, अमृत काल, चौघड़िया और दिशाशूल.

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय:
सूर्योदय का समय- 07:12 बजे
सूर्यास्त का समय- 17:32 बजे
चंद्रोदय का समय- 14:48 बजे
चंद्रास्त का समय- 04:31 बजे

आज का शुभ मुहूर्त:
अभिजीत मुहूर्त- 12:01 बजे से 12:43 बजे तक और अमृत काल कोई नहीं रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त:
दुर्मुहूर्त- 07:12 बजे से 08:35 बजे तक. वर्ज्य मुहूर्त- 23:58 बजे से 01:44 बजे तक. राहुकाल- 09:47 बजे से 11:04 बजे तक. गुलिक काल- 07:12 बजे से 08:30 बजे तक. यमगण्ड- 13:39 बजे से 14:57 बजे तक.

आज की तिथि:
द्वादशी- 04:18 बजे तक

error: Content is protected !!