Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नशा मुक्त समाज से ही उच्च राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों की स्थापना सम्भव,नशा मुक्ति हेतु निकाला विशाल पैदल मार्च

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 फरवरी 2024 

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत विशाल रैली का आयोजन 23 फरवरी 2024 को श्री डूंगरगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य एवं साहित्यकार श्याम महर्षि के नेतृत्व में किया गया । दशहरा मैदान झंवर स्टेण्ड से गौरव पथ – मुख्य बाजार होते हुए उपखण्ड कार्यालय तक पैदल मार्च कर नशा मुक्ति के लिए जनजागृति का संदेश दिया गया । रैली में रूपादेवी रा उ मा वि, दयानन्द विधा निकेतन उ मा वि, श्री डूंगरगढ़ महाविद्यालय, मदर इंडिया उ मा वि, रा उ मा वि हाई स्कूल, ब्राईट फ्यूचर उ मा वि, मॉडर्न राजस्थान सी सै स्कूल, महाराणा प्रताप पब्लिक सी सै स्कूल, ए जी मिशन स्कूल, बाल निकेतन स्कूल, सूर्या पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, भारती निकेतन उ मा वि, रमन पॉलिटेक्निक कॉलेज, एम डी एस छात्रावास के हजारों विद्यार्थियों की भागीदारी रही । सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज नशे की बढ़ती प्रवर्ति के कारण समाज एवं राष्ट्र के नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है । नशे की लत से लड़ाई झगड़े, दुर्घटनाएं बढ़ रही है एवं लोगों का नैतिक पतन हो रहा है । सरकार एवं प्रशासन की अनदेखी के कारण गैर कानूनी रूप से नशे का कारोबार बढ़ रहा है । सरकार एवं प्रशासन को नागरिकों के जीवन स्तर को समझना होगा ,नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे । नशा मुक्त समाज से ही उच्च नैतिक राष्ट्रीय मूल्यों की पुनर्स्थापना स्थापना सम्भव है । साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि आज हमें समझना होगा कि हम समाज को कैसी दिशा दे रहे है । नशा युक्त लोग दुर्दशा का जीवन जी रहे है । हमें समझना होगा एवं आमजन को समझाना होगा कि अपने अमूल्य जीवन की धरोहर को हम स्वस्थता के साथ जिए । कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया ने नशे के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है । युवा देश की कार्यशील धरोहर है , इन्हें नशे के दुष्परिणामों को समझना होगा । युवा स्वस्थ तो राष्ट्र स्वस्थ होगा । पैदल मार्च में रामचंद्र राठी, भंवरलाल भोजक, श्रवण कुमार भामू, गोविन्दराम सोनी, सत्यदीप शर्मा, बजरंग लाल सेवग, विजय महर्षि सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही ।

 

 

error: Content is protected !!