Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ में आमने-सामने टकराए ट्रक, दोनों ड्राइवरों की मौत: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, बुरी तरह से फंस गए थे शव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 फरवरी 2024

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों ट्रकों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब सवा दो बजे नेशनल हाईवे पर जोधासर के पास हुआ। एक ड्राइवर तो जोधासर से ही अपना ट्रक लेकर निकला था और घर से कुछ दूरी पर ट्रक से जा भिड़ा।

पलिस के अनसार देर रात करीब सवा दो बजे जोधासर के पास नेशनल हाईवे पर ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। तेज धमाका सुनकर ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। रास्ते से निकल रहे लोगों ने भी अपने वाहन रोककर घायलों को निकालना चाहा लेकिन दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे के अंदर घुस गए थे। इससे ट्रक ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके शव निकालने में ही पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों शव क्षति विक्षत हो चुके हैं।

गांव से निकलते ही हादसा

जोधासर का गंगासिंह (25) पुत्र प्रताप सिंह राजवी ट्रक लेकर घर पहुंच रहा था कि कुछ दूरी पर ही सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। गांव से कुछ दूरी पर ही ये हादसा हुआ है। गंगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी महज छह महीने की एक बच्ची है और कुछ साल पहले ही विवाह हुआ था। दूसरा मृतक परसनेऊ निवासी शेराराम पुत्र प्रभुराम है। उसकी भीघटनास्थल पर मौत हो गई।

सेरुणा पुलिस मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही सेरुणा पुलिस मौके पर पहुंची। हैड कॉन्स्टेबल महेश कुमार पुलिस दल के साथ पहुंचे और ट्रकों को अलग करने की मशक्कत शुरू की। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार भी मौके पर पहुंचे। बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं एक अन्य घायल को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। टोल पेट्रोलिंग के ड्यूटी इंचार्ज अमित नोटियाल सहित कार्मिकों ने क्रेन की सहायता से रास्ता क्लियर करवाया है। जोधासर व परसनेऊ से मृतकों के परिजन रात ही मौके पर पहुंच गए।

error: Content is protected !!