Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ मारपीट और गाली गलौज करने पर चार नामजद सहित पांच पर मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 फरवरी 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए गोविंद पुत्र कुननाराम जाट उम्र 26 साल निवासी अमृतवासी ने बताया कि प्राथी बिग्गा जी महाराज के मंदिर में धोक लगाने गया था जब वापस आया तब आरोपी दिनेश पुत्र अमराराम जाट ,सुभाष पुत्र अनाराम जाट, लालचंद पुत्र मुनीराम जाट, रामस्वरूप पुत्र कृष्ण राम सारण निवासी बिग्गा बास रामसरा के लोग थे प्राथी ने बताया कि जैसे ही मैं मंदिर से बाहर निकाल तब इन लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे एक ने हाथ से चाकू निकाला दूसरे ने लोहे की पाइप से मेरे पीठ पीछे वार किया आसपास के लोगों ने मुझे छुड़ाया ।आरोपी जाते वक्त जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। मेरा प्राथमिक उपचार के बाद आज मैं थाने में हाजिर हुआ हूं श्रीडूंगरगढ़ थाने में चार नामजद सहित पांच पर मारपीट गाली गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है आगे की जांच भगवाना राम को शॉप दी है।

error: Content is protected !!