Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाली घटना।14 साल की नाबालिग से गैंगरेप। स्कूल से लौट रही छात्रा को बोलेरो में डाल कर ले गए।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22फरवरी 2024

बीकानेर के बरसिंगसर गांव में एक 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। गांव के स्कूल से लौट रही आठवीं क्लास की इस लड़की को तीन बदमाश बीच रास्ते किडनैप कर सुनसान झाड़ियों में ले गए। जहां तीनों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। नाबालिग को पीबीएम अस्पताल में भर्ती है, जहां आज उसके बयान होंगे।

बोलेरो में डालकर ले गए आरोपी

देशनोक थानाक्षेत्र की ये घटना दो दिन पुरानी है। तबीयत बिगड़ने पर नाबालिग को अस्पताल ले गए तो पता चला कि उसके साथ बेरहमी से रेप किया गया है। नाबालिग मंगलवार करीब चार बजे स्कूल से लौट रही थी, तभी रास्ते में सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी में सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे और जबरदस्ती उसे गाड़ी में डाल लिया। इनकी पहचान रेंवतराम, ओमप्रकाश डूडी व पांचू के भेलू निवासी लीलाधर गोदारा के रूप में की गई। पुलिस ने इसमें ओमप्रकाश को डिटेन कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। आरोप है कि छात्रा को हरे रंग का तरल पदार्थ पिलाया गया। जिससे वो बेसुध हो गई। फिर तीनों युवक उसे सुनसान स्थान पर झाड़ियों के पीछे ले गए और गैंगरेप किया। वारदात के बाद अंधेरा होने पर उसे गांव के बाहर चौराहे पर छोड़ गए।

परिजनों को चौराहे पर बेसुध मिली

उधर, घर वाले उसे ढूंढते हुए पहुंचे तो चौराहे पर बेसुध मिली। उसे घर लाया गया, होश आने पर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने लीलाधर को पकड़ लिया है जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!