Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रामदेवजी महाराज का सजा भव्य मंदिर, उदरासर निकली कलश यात्रा,रात्रि जागरण के बाद आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 फरवरी 2024

रामदेव जी महाराज के 19फरवरी को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है। रविवार सुबह आठ बजे से रामदेवजी महाराज के शौर्य से विभिन्न सजीव झांकियो के साथ कलश यात्रा निकाली गई। आसमान से होती फूलो की बरसात के बीच युवा रामदेव जी महाराज सेवा संस्थान के सदस्यों संतो एवं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाती महिलाएं कन्याएं, सजे धजे सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर, वाहन, डीजे पर बजते रामदेव जी महाराज के आस्थामय भजनों पर नाचते गाते श्रृद्धालुओ के साथ जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो कई गांव से घूमती हुई पुनः रामदेवजी मंदिर धाम पहुंची। जहां से कलश यात्रा निकली वहां का पूरा वातावरण ही रामदेव जी महाराज की भक्ति रस के रंग में रंगा हुआ नजर आया। कलश यात्रा मे पूरे रास्ते द्वारा कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान गांवो में ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा का भव्य स्वागत एवं मान मनुहार किया गया। कलश यात्रा मे पुरुष, महिलाएं, बड़े बुजुर्गो सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । हर तरफ रामदेवजी महाराज के जयकारों से वातावरण भक्ति रस में डूबा हुआ नजर आया । श्रद्धालुओं द्वारा “एक दो तीन चार रामदेव थारी जै जै कार ” जब तक सूरज चांद रहेगा रामदेव थारा नाम रहेगा

आस्थामय नारों से धरती अम्बर को गुंजायमान बना दिया। रात्रि जागरण के बाद आज सुबह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी । पूरा मेला भरा हुआ है दुकानें सजी हुई । गांव में उत्सुकता का माहौल है सभी बच्चे और महिलाएं,युवा मेले का आनंद ले रहे हैं युवा रामदेव बाबा सेवा समिति की तरफ से भामाशाहो को किया सम्मानित।

कलश यात्रा का देखे लाइव विडियो

error: Content is protected !!