श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 फरवरी 2024
बीकानेर में बदल गए अधिकांश थानेदार: नयाशहर से गोविन्द व्यास को हटाया, कोटगेट में मनोज शर्मा और सदर में ब्रजभूषण को जिमेदारी सरकार बदलने के बाद पहली बार किए गए फेरबदल की चपेट में बीकानेर के लगभग सभी थानाधिकारी का आ गए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम ने एक ही आदेश में 43 सीआई और एसआई बदल दिए हैं। बड़ा बदलाव के रूप में नयाशहर थाने के थानेदार गोविन्दलाल व्यास को हटाना देखा जा रहा है, जहां अब देशनोक से आए कश्यप सिंह को जिम्मेदारी मिली है। वहीं सीआई मनोज शर्मा को कोटगेट थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इन पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के हुए ट्रांसफर
• मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर से थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट
• ब्रिज भूषण अग्रवाल को पुलिस थाना कोटगेट से थानाधिकारी पुलिस थाना सदर
• विश्वजीत सिंह को पुलिस थाना साइबर से थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर
• सुरेंद्र को पुलिस थाना सदर से थानाधिकारी पुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी
• गोविन्दलाल व्यास को नयाशहर से पुलिस थाना साइबर क्राइम
• नरेश कुमार निर्वाण को श्रीगंगानगर से थानाधिकारी पुलिस थाना नाल
• नरेश कुमार गैरा को पुलिस थाना नाल से एसपी ऑफिस
• आनन्द कुमार को एसपी ऑफिस से थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू
• लक्ष्मण सिंह को थानाधिकारी जयनारायण व्यास कॉलोनी से कंट्रोल रूम
• मोनिका को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली से यातायात पुलिस
• रामप्रताप को खाजूवाला से पुलिस लाइन
• धीरेंद्र सिंह को श्रीगंगानगर से थानाधिकारी नोखा
• सुरेश कुमार को मुक्ता प्रसाद नगर थाने से डीएसटी टीम
• रवि कुमार को पूगल से प्रभारी स्पेशल सेल
• उदय पाल को रीडर से थानाधिकारी कोतवाली
• कश्यप सिंह को देशनोक से थानाधिकारी नयाशहर
• संदीप कुमार पुलिस थाना नापासर से जसरासर
• रामकेश मीना को बज्जू से थानाधिकारी पांचू थाना
• सुभाषचंद्र को पांचू से रीडर अपराध शाखा
• राजीव रॉयल को नोखा से पुलिस थानाधिकारी लूणकरनसर
• धर्मवीर पुलिस लाइन से पुलिस थाना थानाधिकारी कालू
• जेठाराम मेघवाल पुलिस लाइन से थानाधिकारी पुलिस थाना दंतौर
• बलवंत कुमार थानाधिकारी कोलायत से थानाधिकारी खाजूवाला
• संदीप कुमार थानाधिकारी दंतौर से थानाधिकारी छत्तरगढ़
• धर्मेंद्र सिंह थानाधिकारी गजनेर से थानाधिकारी पूगल
• लखवीर थानाधिकारी कालू से थानाधिकारी कोलायत
• सुरेश कुमार थानाधिकारी हदां से थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़
• हरबंश लाल पुलिस थाना जेएनवीसी से थानाधिकारी पुलिस थाना हदां
• चंद्रजीत सिंह पुलिस लाइन से थानाधिकारी रणजीतपुरा
• बलवीर सिंह को पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस थाना जेएनवीसी
• सुशीला कुमारी पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस थाना जेएनवीसी
• अमित कुमार थानाधिकारी लूणकरनसर से पुलिस थाना साइबर
• ओम प्रकाश मान पुलिस थाना कोटगेट से पुलिस लाइन बीकानेर
• सुरेश कुमार पुलिस थाना महाजन से पुलिस लाइन बीकानेर
• धर्मपाल वर्मा पुलिस थाना जेएनवीसी से पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़
• श्रीप्रकाश प्रभारी जिला विशेष शाखा से पुलिस लाइन
• रमेश कुमार को पुलिस लाइन से कोटगेट थाना
• नरेंद्र कुमार पुलिस लाइन बीकानेर से पुलिस थाना जेएनवीसी
• शारदा पुलिस लाइन से नोखा थाना
• मुकेश पुलिस लाइन से नोखा
• रामगोपाल पुलिस लाइन से महाजन
• वीरचंद पुलिस लाइन से नयाशहर
• गौरव बोहरा पुलिस लाइन से मुक्ता प्रसाद नगर थाना










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।