Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में श्रीडूंगरगढ़ के विधायक हुए शामिल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 फरवरी 2024

भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 -18 फरवरी 2024 की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने संबोधित किया। भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को रेखांकित करती प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना ही भाजपा कार्यकर्ताओं का मूल कर्तव्य हैं। केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए काम कर ही हैं। भाजपा सरकार ने बीते 10 सालों में देश मे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है जिससे हर वर्ग को उसका लाभ हुआ हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो देश के प्रत्येक नागरिकों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही हैं, केवल इसी पार्टी में गरीब का बेटा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री बन सकता हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ,भाजपा नेता रामगोपाल सुथार भी शामिल हुए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंत्री,प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी,सांसद,विधायक,पूर्व विधायक ,प्रधान,उपप्रधान,मेयर,जिलाध्यक्ष सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!