Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

प्रदेश स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन। मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत रहे।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 फरवरी 2024

30 वीं सीनियर राज्य स्तरीय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता  रूपादेवी स्कूल खेल मैदान पर निर्विवाद रूप से सफलतापूर्वक आयोजित की गई ।बीकानेर टेनिस बॉल संघ के अध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री ताराचंद सारस्वत थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि श्री केसराराम गोदारा, कृषि अधिकारी श्री कन्हैयालाल सारस्वत, श्री रामलाल जांघू, श्री महेश राजोतिया थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुंशी खान रहे।विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की ओर खेलो में अपना सर्वांगीण योगदान देने के बात कही। टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए राज्य सरकार से नोकरी के संबध में अटके एक नियम को हटवाने के लिए बात करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विमल भाटी ने अपने स्वागत भाषण में शब्दो के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया और विधायक जी से इस खेल मैदान की एक साइड की दीवार बनाकर और साथ में कुछ बुनियादी सुविधाओं से युक्त स्टेडियम निर्माण करवाने की मांग की।प्रधान प्रतिनिधि श्री केसराराम गोदारा ने सभी खिलाड़ियों एवम विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल से आपसे भाईचारा, सद्भाव, प्रेम का संचार होता है। हर व्यक्ति को जीवन में कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए।संघ के जिला सचिव रोशन अली एवम सरक्षक जाकिर कलाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच महिला वर्ग से बारां v/s हनुमानगढ़ के बीच रहा जिसमे बारां की महिला टीम विजयी रही।

आयोजन प्रमुख श्री मोहन पुनिया ने जानकारी दी कि पुरुष वर्ग का फाइनल रोमांचक मुकाबला अजमेर और चितोडगढ़ के बीच हुआ, जिसका चितोरगढ टीम विजय रही।प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान निम्न टीमों ने हासिल किया है।

पुरुष वर्ग  में चित्तौड़ गढ़ ,अजमेर,सवाई माधोपुरम

महिला वर्ग में बारा ,हुनामानगढ ,दौसा रहे।कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा विजेता रहने वाली सभी टीमों का शानदार ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।जिला टेनिसबॉल क्रिकेट संघ बीकानेर की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रदेश पदाधिकारियों का, जिला सचिवों एवं सहयोग करने वाले भामाशाहों का, एवम स्टार क्लब के सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बीकानेर खेल अधिकारी के प्रतिनिधि सैफ खान, आयोजन समिति के आरिफ खान, श्री विक्रम सिंह राठौड़, श्री भवानी शंकर तावनिया, श्री शंकर लाल कड़वासरा, श्री अशोक खोड़,श्री शंकरलाल पुनिया, कानाराम पुनिया, गोपी पुनिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!