Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी की द्वेषतापूर्वक कार्यवाही के विरोध में गणमान्य नागरिकों ने निष्पक्ष जांच की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।23 दिसम्बर 2020।

आज प्रशासन के खिलाफ मालियों की बस्ती NH 11 पर श्रीडूंगरगढ़ के गणमान्य व्यक्ति इकट्ठे हुए
एवं संभागीय आयुक्त द्वारा जारी किए गए कानूनी कार्यवाही के कागजो का निरीक्षण किया एवं इन पत्रों को मीडिया के सामने जारी किया गया
एवं सभी ने इस कार्यवाही की निष्पक्ष जांच की मांग की
पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष बजरंग सारस्वत ने सभी पत्रों का अवलोकन किया
एवं नगरपालिका प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही को द्वेषतापूर्ण बताया
राजेश शर्मा ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा द्वेषतापूर्ण एवं राजनीतिक दबाव के अंतर्गत की गई कार्यवाही गैरकानूनी थी
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने द्वेषतापूर्ण कार्यवाही की है
वहाँ पर मौजूद लोगों ने उक्त कार्यवाही का विरोध किया
हरीश सैनी, गणेश कायल,जितेंद्र नाई, शंकरलाल मौट, काशीराम तावनियाँ,बबलू नाई, जितेंद्र सैनी, सुभाष कमलिया,हड़मान मोट, मनोज सिखवाल,बनवारी ओझा,सांवरमल सारस्वत उपस्थित रहे

error: Content is protected !!