Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ आगजनी परिवार को नर नारायण सेवा संस्थान ने पहुंचाई राहत। पढ़े सेवा कार्य की खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 जनवरी 2024

नर नारायण सेवा संस्थान ने पहुंचाई आगजनी परिवार को मदद कल गांव सेरुणा मे एक परिवार की झोपडी और उस मे रखा सभी जरूरी समान जल कर राख हो गया जिससे वह परिवार बेघर और असहाय हो गया था ।  नर नरायण सेवा संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने संस्थान के सहयोगकर्ताओ के सहयोग से इस  परिवार के 7 सदस्यों के लिए दो महीने का राशन, सभी के लिए 14 जोड़ी नए कपड़े, , 7 घाघरा ओढ़ना,4 जोड़ी चप्पल, सर्दी से राहत के लिए4 माचा, 5 रजाई,5 पथरना, कंबल,उनी मोजा स्वेटर वगैरह के साथ साथ सभी जरूरी बर्तन भी पहुंचाया गया है इस सेवा कार्य के सेवादार है अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी एवं श्याम करनानी, आनंद जोशी और सेरुणा से हनुमान सारस्वत, गजानंद  सारस्वत, कैलाश  सारस्वत और सेरुणा सरपंच प्रतिनिधी रणवीर सिंह का भी सहयोग रहा।

error: Content is protected !!