श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 जनवरी 2024
श्री डूंगरगढ़ आज राष्ट्र मतदान दिवस के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ में युवा शक्ति ने भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर और भाजपा जिला महामंत्री श्याम पंचारिया के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन । इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को देश का कर्ण धार बताते हुए नमो एप्प पर अपने सुझाव प्रेषित करने का आग्रह किया ताकि भविष्य में देश की युवा सोच के साथ विकसित भारत संकल्प पुरा किया जा सके। श्याम पंचारिया ने आज नवमतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को मतदाता सुची में ज्यादा से ज्यादा अपने नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया । मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने युवाओं को केन्द्र की योजनाओं के बारें में बताया । महामंत्री सुरेन्द्र चुरा ने युवाओं को विकसित भारत के संकल्प कार्यों के बारें में विस्तार से बताया । इस दौरान महामंत्री महेश राजोतिया, भाजयुमो जिला मंत्री भवानी प्रकाश तावानियाँ,भाजयुमो शहर अध्यक्ष मनोज गुर्जर, भाजयुमो देहात अध्यक्ष उत्तमनाथ सिद्ध,विकास सुथार,श्रवण मेघवाल,नरपत सिंह राजोपुरोहित,विकास पारीक,विकास बिश्नोई सहित नवमतदाता एंव युवा शक्ति में इस कार्यक्रम में प्रमुखता से भाग लिया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।