
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।आज दिनाक 22.12.2020 को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन में देहात भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि कल दिनांक 21.12.2020 को नगर पालिका के अधिकारीयों के द्वारा अल सुबह आला जाब्ता लेकर श्रीडूंगरगढ़ में एन.एच.11 पर मालियों की बस्ती में गरीब लोगों के घर तोड़े । एक तरफ सरकार इस कड कडाती सर्दी में गरीब लोगो के लिए आशियाने बना रही है वही दुसरी तरफ बिना किसी अधिकार के नगर पालिका व श्रीडूंगरगगढ प्रशासन तानाशाही का रवया अपनाकर छोटे छोटे बच्चे व बिना महिला पुलिस के सफाई कर्मचारीयों के द्वारा महिलाओ को घरो से बाहर निकाल घसीट घसीट कर बाल पकड कर बाहर फेंक रहे है तथा मौके पर उच्च अधिकारी तमाशबीन बन सिर्फ देखते रहे। यह सारा दर्शय सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है और परिवार के लोगो को बिना किसी कागज कार्यवाही के पुलिस पकड थाने में बन्द कर दिया गया। इतनी नादरशाही तो मुगल काल मेें नही थी जो श्रीडूंगरगढ के प्रशासन गरीब जनता पर कर रही है।
जिलाध्यक्ष सारस्वत ने adm से कहा कि इस कार्यवाही को तुरंत रुकवाया जाए और गलत अधिकारियों पर एक्सन लेके गरीब जनता को न्याय दिलाये
जबकि यह जमीन नगर पालिका की नही है नगर पालिका जबरन इस पर मालिकाना हक जता रही है और अनेक परिवारों को बेघर कर दिया
नगर पालिका द्वारा लगाई गई तीन बार इस जमीन की अपील खारिज कर दी गई तथा फिर भी नगर पालिका गुंडाराज अपना रही है
सारस्वत ने कहा कि अगर जिला प्रसाशन इस पर जल्दी कार्यवाही नही करता है तो जनता के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिमेवार प्रसाशन खुद होगा
ज्ञापन देने में पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत,बंसीलाल , देवकिशन, विक्रम सिंह राजपुरोहित, एड. हरीश माली आदि साथ रहे ।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर