Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सिगड़ी और हीटर बने मौत का कारण: सर्दी से बचने के लिए एक ने सिगड़ी जलाई और दूसरे ने कमरे में लगाया हीटर, दोनों की मौत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 जनवरी 2024

सर्दी से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी और हीटर जलाना जानलेवा साबित हो सकता है। बीकानेर के दो अलग-अलग गांवों में सर्दी से बचने के लिए बंद कमरों में इन दोनों का उपयोग हुआ और दोनों की मौत हो गई। वहीं गैस गीजर भी जानलेवा साबित हो चुका है।

श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में हड़मान सिंह अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान वहां रखे कपड़ों में हीटर से आग लग गई। हड़मान जब गहरी नींद में था, तब कपड़ों के धुएं से पूरा कमरा भर चुका था। हड़मान की दम घुटने से मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बीकानेर की इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले सुरेश राजपुरोहित ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके चाचा की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

दूसरा मामला बीकानेर के जामसर गांव का है। जहां सुनील राजवंशी निवासी बिहार एक फैक्ट्री के कमरे में सो रहा था। सर्दी के कारण वो सिगड़ी जलाकर सो रहा था। रात में सिगड़ी से निकले धुएं के कारण उसका दम घुटता चला गया और उसे पता ही नहीं चला। फेक्ट्री मालिक भरत सिंह राजपूत ने इस संबंध में जामसर थाने में रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज करके जांच शुरू की गई है।

खतरनाक है ये धुआं

आमतौर पर लोग सर्दी में सिगड़ी जलाकर सोते हैं और सुबह तक उनकी मौत हो जाती है। दरअसल, सिगड़ी से निकलने वाले धुएं के कारण ऑक्सीजन की कमी होती है और धीरे धीरे वहां सो रहे व्यक्ति अचेत हो जाता है। किसी तरह की चोट नहीं होने के कारण उसे पता ही नहीं चलता कि वो बेहोश हो रहा है। कुछ देर में ही उसका दम टूट जाता है। गैस गीजर में बर्नर अपने बाथरूम में रखना भी खतरनाक साबित होता है। बर्नर से निकलने वाली गैस भी धीरे धीरे बेहोश करती है और बाद में मौत हो जाती है। ऐसे में गैस गीजर का सिर्फ नल ही बाथरूम में होना चाहिए।

 

error: Content is protected !!