Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सर्दियों में लौकी का सूप पीने से सेहत होगी दुरुस्त, फटाफट होगा वजन कम; बनाने में है बेहद आसान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 5जनवरी 2023

सर्दियों के मौसम में लौकी का सूप पीने से आपको सेहत से जुड़े कई फायदे होंगे। इसका सूप वजन कम करने के में भी बेहद कारगर है। चलिए आपको बताते हैं आप यह सूप कैसे बनाएं ?

लौकी में लगभग 92% पानी होता है। साथ ही इसमें विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और आहार फाइबर भी पाए जाते हैं। यह पाचन को बेहतर करता है और हार्ट को हेल्दी रखने के साथ-साथ खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी लाभदायक होता है। इसके अलावा कैलोरी कम होने की वजह से लौकी को वजन कम करने में भी सहायक माना जाता है। आज हम आपके लिए सरल और जल्दी बनने वाली लौकी सूप रेसिपी लेकर आएं हैं, जिसमें देसी तड़का का शानदार स्वाद है। लौकी के साथ टमाटर सूप और शिमला मिर्च दोनों को सूप में मिलाकर इस्तेमाल करने से वजन कम किया जा सकता है।

लौकी सूप बनाने का सामग्री 

5 कप लौकी (टुकड़ों में कटी हुई)

2 टमाटर (दो हिस्सों में कटे हुए)

1-2 प्याज (दो हिस्सों में काटें)

1 शिमला मिर्च (दो हिस्सों में काटें)

1 चम्मच जैतून का तेल/शाकाहारी तेल

1 चम्मच जीरा

स्वादानुसार नमक

1 चम्मच (या अधिक) काली मिर्च पाउडर

लौकी का सूप बनाने की रेसिपी

प्रेशर-कुकर में लौकी, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें 1-2 सीटी आने तक वेट करें। दबाव जारी करें और इन सभी उबली हुई सब्जियों को एक ब्लेंडर में डालें और एक चिकना और मलाईदार पेस्ट तैयार करें। एक पैन में जैतून का तेल/वेज ऑयल डालें और उसमें तड़का के लिए जीरा डालें। पैन में लौकी पेस्ट डालें और एक से दो मिनट के लिए सब कुछ एक साथ पकाएं।इसे थोड़ा नमक और काली मिर्च के साथ छिड़क कर परोसें।

error: Content is protected !!