श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 दिसंबर 2023
आज श्रीडूंगरगढ ग्राम पंचायत गुसाईंसर इंदपालसर ओर इंदपालसर सांखलान में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा ” कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने भाग लिया। इस दौरान ड्रोन पद्धति का अवलोकन किया। केंद्र सरकार ने किसानों के हित में ड्रोन पद्धति से फसलों में उर्वरक व कीटनाशक का छिड़काव हेतु ड्रोन प्रदर्शन करवाए जा रहे हैं जिससे कम समय एवं कम लागत में उर्वरक और कीटनाशक प्रयोग हो सकेगा। विधायक ताराचंद सररस्वत के केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कर कहा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना ही एक मात्र लक्ष्य है । कार्यक्रम में केंद्र सरकार की मातृ वंदना योजना तहत “गोद भराई” समारोह के रूप में मनाया एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन,विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत मोदी की गारंटी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ,PM किसान सम्मान योजना,उज्जवला योजना आदि के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का सरल व प्रभावी माध्यम बन रही है। ‘विकसित भारत का निर्माण’ और ‘अंत्योदय’ का मोदी जी का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है और यह देश के जन-जन में “मोदी की गारंटी” का प्रत्यक्ष प्रमाण बन कर उभर रही है। इस दौरान तहसीलदार राजवीर, कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत, विकास अधिकारी भवानीसिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ केशव महिला एवम बाल विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।