Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बाल मेला कार्निवल-2023 का उद्घाटन किया उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने, सेसोमूं स्कूल में हुआ आयोजित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 दिसंबर 2023

कस्बे के सेसोमूं स्कूल में शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ बाल-मेले का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका श्रीडूंगरगढ़ के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मुकेश चौधरी ने निभाई। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया।

इस बाल-मेले में आठवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाई जिनमें अलग-अलग तरह के फास्ट-फूड, ज्यूस, आइसक्रीम, चाय-कॉफी, कोल्ड-ड्रिंक्स, कोल्ड कॉफी एवं विभिन्न प्रकार के खाद्य-पदार्थ थे। सभी बच्चों ने मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने हॉर्स राइडिंग, केमल राइडिंग, सूटिंग एवं विभिन्न तरह के जादू खेलों द्वारा भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक भी आए और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन एवं व्यवसायिक ज्ञान भी जरूरी होता है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। शाला संस्थापक जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के विभिन्न कौशलों का विकास करने के लिए विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहते हैं।

 

स्कूल की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा मौज-मस्ती का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में शाला प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने मेले में पधारे सभी आगतुंको को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सहीराम जानु, सीईओ घनश्याम गौड़, सुभाष शास्त्री, तोलाराम जाखड़ सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!