Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक ताराचंद सारस्वत आये एक्शन मोड़ पर जानी घायल युवक की कुशलक्षेम।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9दिसंबर 2023

आमतौर पर नेता चुनाव के समय आमलोगों के पास जाने और उनका हालचाल पूछने में समय नहीं लगाते परंतु कम ही ऐसे राजनेता होते हैं जो चुनाव जीतने के बाद भी जरूरतमंद की मदद को तैयार रहते हैं। क्षेत्र के गांव बेरासर के युवक जेठाराम पुत्र जोगाराम मेघवाल को कल रात्रि को घर से खेत जाते हुए अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजनों ने रात को ही पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। हादसे का पता चलने पर श्रीडूंगरगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद सारस्वत ने सरस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज कुमार सारस्वत को मदद के लिए भेजा। मनोज कुमार ने अपने साथियों राजकुमार बेरासर, मनोज कुमार बेरासर, भेरूरतन जस्सू, ओमप्रकाश, महेंद्रसिंह बीका, पवन शर्मा आदि के साथ रात को ही पहुंच कर यथासंभव मदद की। आज दोपहर विधायक श्री सारस्वत स्वयं पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायल युवक के परिजनों से मिलकर यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर उपस्थित डॉ से जानकारी प्राप्त कर समुचित इलाज के निर्देश दिए। घायल युवक के रिश्तेदार दुर्गाराम मेघवाल और शिवलाल मेघवाल बनिया ने बताया कि विधायक महोदय की इस सहृदयता के वो कायल हो गए।

error: Content is protected !!