Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ दो बाइक टकराई आपने सामने तीन युवा घायल। पहुंचाया अस्पताल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 8दिसंबर 2023

आज अभी सुबह-सुबह ही सातलेरा बस स्टैंड पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दो युवक घायल हुए हैं दोनों बाइक पर तीन जने सवार थे। सातेलरा के गौरीशंकर तावानिया ने बताया कि कितासर से आ रही बोलेरो गाड़ी में दोनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ रवाना किया गया है। वहीं आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति को भी संबंध में सूचना दी गई है। दोनों घायल युवक कितासर के बताए जा रहे हैं। इस हादसे के वक्त एक बाइक बिग्गा की तरफ जा रही थी तो वहीं दूसरी कितासर से सातलेरा गाँव के अन्दर जा रही थी। इसी बीच ये दोनों बाइक आपस में टकरा गई और हादसा हो गया। गनीमत रही की हेलमेट पहने होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

error: Content is protected !!