Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ये ईमित्र कर रहा है गरीब परिवार व असहाय लोगो की फ्री सेवा गाँव मे हो रही है तारीफ ।जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।25/10/2020. ठुकरियासर गाँव मे नागरिक सेवा केन्द्र नाम से ईमित्र से गाँव के हर बुजर्ग पेंशन व विधवा महिला की पेंसन व गरीब बच्चो का पालनहार योजना में लाभ व गाँव के किसी भी असहाय लोगो का काम निशुल्क कर गाँव के हर गरीब परिवार को सेवा प्रदान कर रहे हैं और गाँव मे सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ हर परिवार तक पहुंचाया जा रहा है

ईमित्र संचालन संपत सारस्वत  ने बताया उज्जवला योजना के तहत हर परिवार को फॉर्म भरकर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया और गाँव की लगभग 100 से अधिक विधवा महिलाओं को पेंशन चालू करवायी व कई बच्चो का पालनहार योजना में नाम जुडवाकर योजना का लाभ मुफ्त में दिलवाया गाँव के लिये एक सहराहनिय कार्य कर रहे हैं जिससे सभी गाँव के भाई इस कार्य को देखकर खूब चर्चा हो रही है।और सारस्वत ने सभी ईमित्र भाइयो से अपील की कोई भी भाई गरीब परिवार का निःशुल्क कार्य करके योजना का लाभ दिलवाए।

error: Content is protected !!