Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

डीजे पर बालाजी के भजनों, फूल मालाओं से किया स्वागत,उदरासर गांव से निकला सालासर बालाजी पैदल यात्री संघ।

श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 25 अक्टूबर 2023

हर वर्ष की भांति आज 25 अक्टूबर को उदरासर आथुना बास से बालाजी महाराज मंदिर से सालासर बालाजी के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ की रवानगी बालाजी मंदिर उदरासर से गाजे बाजे डीजे के साथ भव्य जुलूस के रुप में निकला । संघ के रामदास स्वामी ने बताया कि उदरासर से सुबह 6 बजे निकला और संघ का पहला विश्राम मोमसर हैं संघ की 15वी फेरी हैं जिसमे भग्तगण 28अक्टूबर को सुबह सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे। पूर्व सरपंच लेखराम गोदारा ने बताया कि संघ के साथ बालाजी महाराज की ज्योत करके संग रवाना हुआ 250से 300 बालाजी महाराज के पैदल यात्री आज गांव से रवाना हुए है संघ मे खाने पीने ,चाय पानी की पूरी व्यस्था के साथ रवाना हुआ, संघ तावनिया कांटे से बीरबल तावनिया ने चाय पानी की पिलाकर फूल मालाओं से स्वागत करके रवाना हुआ । बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने संघ को गांव के बाहर तक रवाना किया । पूर्व सरपंच तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लेखराम गोदारा,तेजाराम सुधार, केसुराम सोनी ,बीरबल तावनिया, पवन सारस्वत, दुलदास स्वामी, ओमप्रकाश सोनी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अगुणा बास से रवाना हुआ था कल संघ

हर वर्ष की भांति आज 24 अक्टूबर को उदरासर अगुना बास से ठाकुरजी महाराज मंदिर से सालासर बालाजी के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ की रवानगी ठाकुरजी मंदिर अगूना बास उदरासर से गाजे बाजे डीजे के साथ भव्य जुलूस के रुप में निकला । संघ के अर्जुननाथ ने बताया कि उदरासर से सुबह 6 बजे निकला और संघ का पहला विश्राम मोमसर हैं जिसमे भग्तगण 27अक्टूबर को सुबह सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे संघ मे खाने पीने ,चाय पानी की पूरी व्यस्था के साथ रवाना हुआ, संघ तावनिया कांटे से बीरबल तावनिया ने चाय पानी की पिलाकर फूल मालाओं से स्वागत करके रवाना हुआ । बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने संघ को गांव के बाहर तक रवाना किया । संतोष गोदारा ,सुरजाराम मोट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

error: Content is protected !!