श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज 24अक्टूबर 2023
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा कालूबास में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के अठारवें वें दिन मंगलवार सुबह योग शिविर में पूर्व में योग प्रतियोगिता में शामिल होने पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता भवानी प्रकाश तावनिया को अंतर्राष्ट्रीय बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र व मैडल व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया व राज्य प्रभारी योगाचार्य ओम कालवा के हाथों से सम्मानित हुए । योग शिविर में मंच संचालन योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष ओम कालवा ने किया। मंच पर योग प्रदर्शन मे नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैन, मुलचंद पालीवाल, राकेश कुमार पडिहार रहे। इस रिकॉर्ड के लिए कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी हरि प्रसाद भादू, विजय लक्ष्मी पारीक, हरलाल भांभू, नौरंगलाल स्वामी, प्यारेलाल सोनी राजेंद्र सांडेला, मोहनलाल खंडेलवाल, नारायण शर्मा, रमेश प्रजापत, रामचंद्र गहलोत, प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी व प्रदेश के सभी योगी भाई बहनों की तरफ से मिली खूब सारी बधाईयां। तावानिया ने योगगुरू ओम कालवा का आभार व्यक्त किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।