Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ श्रीडूंगरगढ़ बाजार से कलश यात्रा एवं झांकियां निकली देखे फोटो सहित खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 अक्टूबर 2023

श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ श्रीडूंगरगढ़ कलश यात्रा एवं झांकियां निकली कलश यात्रा माताजी के मंदिर से रवाना होकर रानी बाजार घास मंडी होते हुए हाई स्कूल रोड माताजी मंदिर वापस पहुंची। आज नवरात्र के अंतिम दिन स्वर्णकार मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की सुदंर झांकिया सजाई गई है। 151 महिलाओं ने यात्रा में कलश लेकर भाग लिया और गाजे-बाजे के साथ मंगल गीत गाए गए। श्रद्धालुओं ने माता के खूब जयकारे लगाए। यात्रा मार्ग में दो तीन जगह श्रद्धालुओं ज्यूस की व्यवस्था की और स्वर्णकार समाज के अनेक युवा व स्वयंसेवक यात्रा में शामिल हुए। किसी ने अर्द्धनारीश्वर का रूपधरा तो कोई कृष्ण बना है, कोई शनिदेव के रूप में सजा तो कोई राम सीता के वेश में जचे,

error: Content is protected !!