Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गुसाईसर बड़ा से निकला सालासर बालाजी के लिए धूम धाम से डीजे पर बालाजी के भजनों के साथ निकला संघ ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 अक्टूबर 2023

हर वर्ष की भांति आज 23 अक्टूबर को गुसाईसर बड़ा से बालाजी महाराज के पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ की रवानगी बालाजी महाराज मंदिर गुसाईसर बड़ा से गाजे बाजे डीजे के साथ भव्य जुलूस के रुप में निकला । संघ के दिनेश सारस्वा ने बताया कि गुसाईसर बड़ा से सुबह 6बजे निकला और संघ का पहला विश्राम तेजाजी बाड़ी श्रीडूंगरगढ हैं जिसमे भग्तगण 26अक्टूबर को सुबह सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे।दिनेश सारस्वा ने बताया कि संघ के साथ बालाजी महाराज की अखंड ज्योत भी प्रज्ज्वलित रहेगी। बड़ी संख्या में ग्रामिंजनों ने संग को रवाना किया । संघ में  लालचंद शर्मा,मुखदास स्वामी ,नवरतन शर्मा, दीनदयाल, घनश्याम स्वामी और बड़ी संख्या में भगतगण रवाना हो गए हैं

error: Content is protected !!