श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 अक्टूबर 2023
हर वर्ष की भांति आज 23 अक्टूबर को गुसाईसर बड़ा से बालाजी महाराज के पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ की रवानगी बालाजी महाराज मंदिर गुसाईसर बड़ा से गाजे बाजे डीजे के साथ भव्य जुलूस के रुप में निकला । संघ के दिनेश सारस्वा ने बताया कि गुसाईसर बड़ा से सुबह 6बजे निकला और संघ का पहला विश्राम तेजाजी बाड़ी श्रीडूंगरगढ हैं जिसमे भग्तगण 26अक्टूबर को सुबह सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे।दिनेश सारस्वा ने बताया कि संघ के साथ बालाजी महाराज की अखंड ज्योत भी प्रज्ज्वलित रहेगी। बड़ी संख्या में ग्रामिंजनों ने संग को रवाना किया । संघ में लालचंद शर्मा,मुखदास स्वामी ,नवरतन शर्मा, दीनदयाल, घनश्याम स्वामी और बड़ी संख्या में भगतगण रवाना हो गए हैं











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।