Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेरूणा थाने से खबर। घर पड़ोसी आपस में किया झगड़ा, चोसगी से वार करके फोड़ा सर, थाने में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 18 अक्टूबर 2023

सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए श्रीमती शोभा पत्नी ओमप्रकाश उम्र 25 साल जाती बिश्नोई निवासी सावंतसर ने बताया कि हमारे ही पड़ोसी सीताराम पुत्र शंकरलाल बिश्नोई के बीच कच्ची दीवार बनी हुई है जिसकी ईंटे निकाल कर अपने घर में ले जा रहे हैं बीच में रोपे हुए सात पट्टी के टुकड़े भी उखाड़ कर ले गए जब मैंने इनका विरोध किया तो शंकर लाल की पत्नी और उनकी बेटी सरोज मेरे साथ गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी, मैंने मेरे पति को सूचना दी तब वह खेत में थे, जब वो रास्ते में आ रहे थे तब सीताराम पुत्र शंकर लाल ने बीच रास्ते में रोक कर अपने गाड़ी से चौसनी निकालकर मेरे पति पर वार किया जिससे उनका सर फूट गया और बहुत सारा खून निकलने लगा, सीताराम मौके से अपना ऊंटगाडा छोड़कर अपने घर में घुस गया । हमने सरकारी अस्पताल जाकर उनको पट्टी करवाया। पुलिस ने पीड़िता की जांच के आधार पर सीताराम ,शंकर लाल, सीताराम की पत्नी और बेटी सरोज पर मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच चैनदान को सुपुर्द कर दी है

error: Content is protected !!