Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जाति सूचक गाली देने,सार्वजनिक जगह पर छुआछूत करने के आरोप में श्रीडूंगरगढ थाने में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 अक्टूबर 2023

श्रीडुंगरगढ़ थाने में जाति सूचक गाली देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है राजेंद्र पुत्र सरवन राम मेघवाल निवासी मिगसरिया ने बताया की गांव के सार्वजनिक चौपाल पर लगी मटकियों से शिवलाल पुत्र बालाराम प्रजापत दलितों को ऊपर से पानी पिला रहा था तब मैंने इनका विरोध किया और वीडियो बनाया था इस बात से वह खफा होकर शिवलाल और उसका भाई तुलछाराम प्रजापत मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरे पास आए और मुझे जाती सूचक गालियां दी मुझे नीच कहा। और उन्होंने कहा कि हम तो ऐसे ही ऊपर से पानी पिलाएंगे तुम नीच हो और नीच ही रहोगे। श्रीडूंगरगढ़ थाने में शिवलाल प्रजापत और तुलछाराम प्रजापत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच आरपीएस गोमाराम को सौप दी है

error: Content is protected !!