Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

13 अक्टूबर 2020 का शुभ मुहूर्त, पंचाग जानिए पंडित रामवतार शास्त्री से।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।13/10/2020.राष्ट्रीय संवत 1942 आश्विन कृष्णा एकादशी मंगलवार विक्रम संवत 2077। सौर आश्विन मास प्रविष्टे तदनुसार अंगे्रजी तारीख 13 अक्टूबर सन 2020 ई॰।

सूर्य दक्षिणायन, दक्षिणगोल, शरद् ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। एकादशी तिथि अपराह्न 02 बजकर 36 मिनट तक उपरान्त द्वादशी तिथि का आरंभ।
मघा नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 54 मिनट तक उपरान्त पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का आरभ, शुभ योग सांय 05 बजकर 42 मिनट तक उपरान्त शुक्ल योग का आरंभ।

बालव करण अपराह्न, 02 बजकर 36 मिनट तक उपरान्त तैतिलकरण का आरंभ चन्द्रमा दिन रात सिंह राशि पर संचार करेगा
सूर्योदय का समय : सुबह 06 बजकर 21 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय : शाम 05 बजकर 53 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 02 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 06 मिनट तक। अमृत काल रात में 8 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त 14 अक्‍टूबर को सुबह 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 31 मिनट तक।
आज का अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल दोपहर में 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 8 बजकर 39 मिनट से 9 बजकर 25 मिनट तक इसके बाद रात को 10 बजकर 53 मिनट से 11 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।

आज के उपायः आज घर से किसी शुभ कार्य से निकलने से पहले गुड़ और घी खाकर निकलें कार्य पूर्ण होंगे। शाम को सुंदरकांड का पाठ करें।

error: Content is protected !!