Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका से बड़ी खबर, 1042 पट्टे किये जारी, चेयरमैन का किया सम्मान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5अक्टूबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका ने रचा इतिहास आज 1 दिन में 1042 आवासीय पट्टे वितरित किए गए।पालिका अध्यक्ष मनमल शर्मा एवं भाजपा के पार्षद रहे मौजूद।पट्टा मिलने पर नागरिकों ने किया अभिनंदन।।पिछले लंबे समय से पट्टों के लिए कस्बे वासी चक्कर काट रहे थे लेकिन आज पालिका में चेयरमैन मानमल शर्मा ने जब बड़ी संख्या में पट्टे बांटे तो हर किसी के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर नज़र आ रही थी । अध्यक्ष मनमल शर्मा के साथ पार्षद विनोद गिरी गोसाई, गोपाल छापोला, रजत आसोपा, विक्रम सिंह शेखावत, लोकेश गौड़, श्याम सुंदर पुरोहित, सत्यनारायण नाई, वेद प्रकाश, कन्हैयालाल गुरावा व नंदू नाई भी साथ मौजूद रहे। इन्होंने कृषि भूमि के 203 व आवासीय के 839 पट्टे जारी किए यानी कुल 1042 पट्टे जारी किए तो सब पट्टेधारी पालिका अध्यक्ष के साथ पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे। इस अवसर पर वार्ड 15 व 16 के नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा का माला पहनाकर सम्मान भी किया। शर्मा ने कहा कि लगातार काम चालू है और पट्टे जारी किए जा रहे कस्बे से आई हुई सभी फाइलों की जांच के बाद सभी को पट्टे जारी किए जाएंगे।

error: Content is protected !!