Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ निर्वाचन अधिकारी ने आज ली ग्राम विकास अधिकारीयो की मीटिंग वह कल राजनीतिक दलों के साथ हुई थी मीटिंग देखे खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5 अक्टूबर 2023

निर्वाचन अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग 

श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय में आज बुधवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए प्रावधानों की जानकारी दी गई। उपखण्ड अधिकारी महोदय ने निर्वाचन विभाग के आचार संहिता सम्बन्धित समस्त प्रावधानों पर विचार विमर्श किया गया। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आचार संहिता की पालना करने एवं शान्तिपूर्वक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने का विश्वास दिलवाया।

उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ महोदय श्री मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 शान्ति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन विभाग के दिशानिर्देशों के मद्देनजर समस्त राजस्व कार्मिको, भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आचार संहिता के अन्तर्गत 24 घण्टे 48 घण्टे एवं 72 घण्टे के अन्दर की जाने वाली कार्यवाही अपने क्षेत्रों में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी राजवीर, नायब तहसीलदार श्रीडूंगरगढ महावीर गोस्वामी, नायब तहसीलदार सुडसर विनोद कुमार कड़वासरा उपस्थित रहें ।

आज ग्राम विकास अधिकारियों के साथ मीटिंग 

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज निर्वाचन विभाग द्वारा मीटिंग ली गई जिसमे श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में समस्त ग्राम विकास अधिकारी मौजुद रहे। उप निर्वाचन अधिकारी मुकेश चौधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा ने समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से सजग व सतर्क रहे तथा निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रियाओं का पूरी तरह से पालन किया जाए। गौरतलब है कि कुछ दिनों में अब आचार संहिता लगने वाली है और इसी को देखते हुए पूरी तरह से सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ।सभी ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद किया गया कि व अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे तथा किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे । आज की मीटिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जारी है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से आचार संहिता का पालन करवाया जा सके।

error: Content is protected !!