श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 4 अक्टूबर 2023
एक जमाने में हार्ट अटैक को अमीरों और 60 साल से ऊपर के लोगों की बीमारी माना जाता था. लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खान-पान में गड़बड़ी की वजह से अब कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक के मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप वक्त रहते उन संकेतों को पहचान लें, जो निकट भविष्य में हार्ट अटैक आने का इशारा करते हैं. आज हम आपको सुबह उठने पर दिखने वाले हार्ट अटैक के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं.
हार्ट अटैक के लक्षण
सुबह ज्यादा ज्यादा पसीना आना
सामान्य तापमान में घर पर सोने पर थोड़ा बहुत पसीना आना सामान्य बात होती है लेकिन अगर आपको सोते वक्त रात में ज्यादा पसीना आने लगे तो यह चिंता की बात होती है. ऐसे में डॉक्टर से मिलकर उन्हें इस लक्षण के बारे में बताकर अपना चेक अप करवा लेना चाहिए.
बॉडी के बायें हिस्से में दर्द
अगर सुबह उठने पर आपकी बॉडी के बायें हिस्से में दर्द महसूस होता हो तो उसे भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. ऐसा दर्द आपके हाथ, बांह, कंधे, जबड़े या कोहनी के पास हो सकता है. यह हार्ट अटैक आने का संकेत हो सकता है. ऐसे में चेक अप में देर नहीं करनी चाहिए.
गहरी सांस लेने पर दर्द
सुबह के वक्त गहरी सांस लेने पर दिक्कत महसूस हो तो अलर्ट हो जाएं. इस तरह की समस्या कई बार हार्ट अटैक का लक्षण हो सकती है. असल में खून की नसों में ब्लॉकेज होने पर ऑक्सीजन सप्लाई भी रुकने लगती है, जिससे छाती में दर्द और भारीपन होने लगता है. ऐसे में जांच करवा लेनी चाहिए.
सांस फूलना
दो कदम चलते ही सांस फूलना या बात करते वक्त लंबी-लंबी सांसे लेना खतरे का संकेत होता है. अगर यह समस्या सुबह के वक्त हो तो उसे गलती से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. असल में यह हार्ट अटैक का एक बड़ा लक्षण होता है, जिसे देखते ही आपको अपना फुल बॉडी चेक अप करवा लेना चाहिए.
मानसिक लक्षण
सुबह उठते ही सिर में भारीपन, भ्रम, टेंशन या ज्यादा चिंता महसूस होने के लक्षण अच्छे नहीं होते हैं. यह एक संकेत होता है कि आप धीरे-धीरे हार्ट अटैक की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में आपको अपने खान-पान में बदलाव और हार्ट चेक अप करवाने पर ध्यान देना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.)










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।