Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ देखे क्षेत्र कि सभी खबरे एक साथ।विस्तार से

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 3 अक्टूबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ युवा कॉंग्रेस हरिराम बाना के नेतृत्व मे पहुंचे इन गांवों मे 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज युवा नेता हरिराम बाना के नेतृत्व मे हर घर राहत अभियान के तहत आज युवा कार्यकर्ता पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्डों मे केन्द्र सरकार की गलत नितियों से हुई महंगाई ने किया आहत,राजस्थान की कांग्रेस सरकार की योजनाओं ने दी महंगाई से राहत, हर घर तक पहुंचें कार्यकर्ता, दिलवाई सरकार दोहराने की शपथ ।आज हर घर राहत अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ के शहर में कांग्रेस के जोशीले युवा कार्यकर्ताओं के साथ युवा टीम पहुंची तो कांग्रेसी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खुले दिल से स्वागत किया, अभिनंदन किया। इस दौरान शुभम शर्मा,अमित मीणा,राहुल बाल्मिकी,लेखराम जाखड़,किशन वाल्मीकि,प्रेम वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।।

 

5 अक्टूबर ट्रोमासेंटर उपजिलाचिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ शिलान्यास 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज  विधायक गिरधारी महिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि शहर में ट्रोमा सेंटर व उप ज़िला चिकित्सालय के भवन निर्माण की सभी अड़चनों को दूर करके आज स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार से दोनों के भवन निर्माण की स्वीकृति जारी करवा दी गई है। अब श्रीडूंगरगढ़ के आम नागरिकों का ऐतिहासिक सपना साकार होने जा रहा है।  विधायक ने बताया कि घोषणा से लेकर स्वीकृति तक विरोधी खेमों ने अनेक प्रकार की बाधाएँ उत्पन्न की किन्तु हम भी आम जनता के लिए उन तमाम बाधाओं को पार करके आज आम नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को मूर्त रूप देने जा रहे है। इसी क्रम में दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01 बजे नेशनल हाईवे स्थित भूमि पर 100 बैड के उप जिला अस्पताल एवं ट्रोमा सेंटर की आधारशिला रखी जाएगी।

अज्ञात वाहन ने मारी गाय को टक्कर ,युवा पहुंचे मौके पर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर रोड़ पर धर्मास गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय एक्सीडेंट दोनों पैर फैक्चर हो गये मौके पर युवा शिव लाल प्रजापत,संदीप सिंह व अशोकसिंह ने गौ रक्षक सेवा समिति मिंगसरिया के युवाओं द्वारा को जानकारी दी युवाओ ने प्राथमिक उपचार कर और गाड़ी बुलाकर नागोर गौशाला के लिए रवाना की युवाओ द्वारा चलाया जा रहा है सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सएप और फेसबुक के सदस्य रामनिवास प्रजापत, राधेश्याम गोदारा, राकेश पुनिया, राजू गोदारा, शिव सिंह, डॉ बाबूलाल गोदारा आदि युवा मौजूद रहे

श्रीडूंगरगढ़ कालू बास मे विधायक गिरधारी का हो रहा नागरिक अभिनन्दन देखे वीडियो 

error: Content is protected !!