Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गांव-गांव ढाणी-ढाणी भाजपा द्वारा जारी “किसान कल्याण ग्रामीण चौपाल” कार्यक्रम के तहत बांटे पत्रक किसानों को किया अपने हितों के लिए जागरूक

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।08/10/2020.   प्रदेश भाजपा के दिशा निर्देश में भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत द्वारा नवनियुक्त किसान कल्याण ग्रामीण चौपाल के जिला संयोजक सुभाष कमलिया के नेतृत्व में गांव-गांव,ढाणी-ढाणी पत्रक बांटे गए एंव किसानों को कृषि विधेयक के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया इस दौरान मोमासर मण्डल के गांव आडसर,रिडी, देहात मण्डल के गांव लखासर, सूडसर और बापेऊ मण्डल के गांव लिखमीसर दिखनादा आदि गांवों में ग्रामीण चौपाल के कार्यक्रम हुए जिसमें मोमासर मण्डल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा,देहात मण्डल अध्यक्ष जगदीश स्वामी,बापेउ मण्डल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा सहित हेमनाथ जाखड़,जितेन्द्र सैनी,जेठाराम भाम्भू,बीरबल स्वामी,शिव स्वामी,घनश्याम,जमुना प्रसाद,औंकार नाई, भैराराम पारीक,देवकिशन स्वामी,महेंद्र सिंह लखासर, धन्नेसिंह, बजरंग सिंह, हरिदास, बापेउ मण्डल संयोजक श्रवण कूकना,गिरधारी डेलू लिखमीसर, रिड़ी से भानीनाथ सिद्ध, पोकरनाथ, उदनाथ,गोपाल जाखड़,आदुनाथ,हेतराम आदि कार्यकर्ता सहित ग्रामीण क्षेत्र के किसान शामिल रहे । पार्टी कार्यकर्ताओं सहित किसानों ने मोदी सरकार द्वारा जारी कृषि विधेयक का स्वागत किया और केन्द्र सरकार का आभार प्रगट किया ।

error: Content is protected !!