Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

महापुरुष समारोह समिति ने इस वर्ष का प्रतिष्ठित ‘महात्मा गाँधी स्मृति सम्मान’ इनको मिलेगा, समिति ने कि घोषणा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 30 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़  महापुरुष समारोह समिति ने इस वर्ष का प्रतिष्ठित “महात्मा गाँधी स्मृति सम्मान’ 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर गांधीवादी विचारधारा से जुड़े डॉ.विपिन आनन्द- रिटायर्ड प्रोफेसर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर को देने का निर्णय किया है । पुरस्कार चयन कमेटी के सदस्य बजरंगलाल सेवग, डॉ मदन सैनी, निर्मल कुमार पुगलिया, विजय महर्षि, ललित बाहेती ने इसकी घोषणा की है । संस्था के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि गांधी के विचारों को सार्थक करने वाले ईमानदार व्यक्तित्व के धनी डॉ. विपिन आनन्द निर्धन वर्ग की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक गांधीवादी विचारधारा के साथ समाज एवं राष्ट्र के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले डॉ. आनन्द को संस्था द्वारा “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि 2 अक्टूबर, सोमवार को 11बजे बीकानेर के माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि- सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य गुन्जन सोनी , अध्यक्षता- पी बी एम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ पी के सैनी करेंगे एवं मुख्यवक्ता- डूंगर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. ब्रजरतन जोशी होंगें । समारोह सौजन्य स्व.श्रीमती कमला देवी- स्व.श्री भीखमचन्द दुगड़ की स्मृति में उनके परिवार का होगा ।

 

error: Content is protected !!