Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ जेब कटने की हुई आम घटना।आज फिर कटी एक और जेब इतने रुपये हुवे चोरी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 30 सितंबर-2023 

आज देवी सिंह शेखावत के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर पुष्करणा भवन के आगे श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम मे केऊ निवासी अजीतसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत जो की फाइनेंस कम्पनी में काम करता है। अजीतसिंह ने बताया की मेरी पेंट की जेब मे 54,500 /रुपये थे। उक्त 54,500 /रुपये के पांच सौ-पांच सौ के नोट थे। जब मैं अंजनी कॉम्पलेक्स में स्थित अपने फाइनेन्स कम्पनी के ऑफिस में आकर अपनी पेट की जेब में हाथ डाला तो मेरी पेन्ट की जेब में 54,500/ रुपये नही थे, तब मुझे पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी पेन्ट की जेब में से उक्त 54,500 / रुपये निकाल लिये है। अजीतसिंह द्वारा श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करावाया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ मे आम हुई जेब कटने की घटना 

पिछले चार दिन पहले सरकारी अस्पताल मे भी कट्टी थी जेब मरीज व उनके परिजन आए दिन इनके आसान शिकार बन रहें है। नंद किशोर की जेब से 45 हजार रूपए चोरी हो गए है। ओझा ने भी शिकायत दर्ज कारवाई थी श्रीडूंगरगढ़ थाने मे उन्होंने बताया कि वे किसी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे और उन्हें अस्पताल से बैंक जाकर रूपए जमा करवाने थे। अस्पताल से बैंक पहुंच कर जेब संभाली तो वे सकते में आ गए और उनके रूपए किसी ने पार कर लिए थे।

error: Content is protected !!