
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।06/10/2020.भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश त्रिवेदी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान सुबह 8ः17 बजे निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। उन्हे कोरोना से पीडि़त होने के बाद मेदांता में भर्ती कराया गया था। विधायक त्रिवेदी करीब एक माह पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद पहले भीलवाड़ा और बाद में जयपुर में उपचार ले रहे थे। उनके स्वास्थ्य में सुधार नही होने के कारण पिछले सप्ताह ही राज्य सरकार ने एयर एम्बुलेंस से गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करवाया था। वहां भी उनकी हालत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर शोक जताया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा