श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 सितंबर2023
श्रीडूंगरगढ़ में आज ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जामा मस्जिद मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर जिले का ऐतिहासिक शिविर बन गया है। तीन रक्त संग्रहण टीमों ने यहां शाम 5.30 तक रक्त संग्रहण किया और जिले में नया रिकॉर्ड हुए 615 यूनिट रक्त संग्रहण करते हुए आयोजक इमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी के लिए गर्व जताते हुए आभार प्रकट किया। यहां रक्त केन्द्र बीकानेर, बीकाणा ब्लड बैंक व जनसेवा ब्लड सेंटर की तीनों टीमें भी हैरान है कि किसी को जीवनदान देने के लिए ये उत्साह व जोश युवा शक्ति और महिला शक्ति में अनयंत्र कहीं नजर नहीं आता है। समुदाय युवाओं ने उत्साह के अपनी दिनभर अपनी सेवाएं शिविर में दी। महिलाओं के रक्तदान की व्यवस्था अलग से की गई और बढ़चढ़ कर महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। आयोजक दल के सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया । आपणो गांव सेवा समिति व नागरिक विकास परिषद ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन फरियाद अली ने किया। कार्यक्रम मे विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान सावित्री देवी गोदारा, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी पहुंचे और सभी ने रक्तदाता युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर के पूर्व महापौर व पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अली भी शामिल हुए। अली इस दौरान कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, भगवानाराम गोदारा, विमल भाटी, रमेश प्रजापत, राधेश्याम सारस्वत, विजयराज सेवग, रोशन अली, रमेश प्रजापत, अजीज सब्जीफरोश, अबूसाहिल भुटा, इकबाल राईन, सलीम बहेलिया, इमराम राईन, अमन छींपा, मनोज कलाल, अयुब खान, रोशनअली, हाजी अब्दुल्ला, आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा, महावीर माली, शिवप्रसाद नाई, भाजपा नेता छैलूसिंह शेखावत, आरएलपी नेता दानाराम घिंटाला, अलताफ सिलावट, साबिर भुट्टा, असगर अली भाटी, अली छींपा, आदिल इकबाल राईन, हसन, साबिर, जमील काजी, समीर भुट्टा सोसायटी के मुख्य कार्यकारणी सदसय ने भी शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं के सम्मान का दायित्व निभाया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।