Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ हर घर राहत अभियान के तहत आज युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं गांव शीतलनगर, कितासर बिदावतान, कितासर भाटीयान, धीरदेसर चोटियान, कुनतासर और रेवाड़ा पहुंचे। देखे फोटो सहित खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 सितंबर2023 

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से कांग्रेस के साथ देने वाले नागरिकों में हाथ से हाथ जोड़ा जा रहा है और साथ ही दिल से दिल भी जुड़ रहे हैं। कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओँ को क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए चलाये गए हर घर राहत अभियान के तहत गुरुवार को युवा टोली विधानसभा क्षेत्र के गांव शीतलनगर, कितासर बिदावतान, कितासर भाटीयान, धीरदेसर चोटियान, कुनतासर और रेवाड़ा पहुंचे। इन गांवो में तुलशीराम जाखड़, भियाराम जाखड़,बाबूलाल चोटिया,बलराम हरडू,सूरज चोटिया,शुभम शर्मा,गणपत जाखड़ ने हर घर तक पुस्तिका का वितरण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को राजस्थान में काँग्रेस सरकार रिपीट नही होने पर सभी योजनाएं बन्द कर देने का खतरा समझाया। अभियान के चौथे चरण के तहत इन गांवो में हर घर तक पहुंचा जा रहा है !!

error: Content is protected !!