श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 सितंबर-2023
ग्राम बिग्गा मे बाबा भैरवनाथ का जागरण
विश्व रक्षक बाबा श्री भैरवनाथजी मन्दिर बिग्गा धाम में 26 वा वार्षिक उत्सव 28 सितम्बर 2023 को बड़ी धुम धाम से मनाया जाएगा पुजारी श्री भगवानाराम सेवग ने बताया कि मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है भादवे महीने में रोज बीकानेर गंगानगर चुरू बीदासर सुजानगढ़ नागौर जयपुर दिल्ली से बाबा के भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं 26 सितम्बर 2023 रात्रि बीन का जागरण विष्णु भोपा पार्टी 27 सितम्बर रात्रि 9 बजे अभिषेक किया जाएगा 28 सितम्बर 2023 वार गुरुवार सुबह 10.30 बजे महा आरती उसके पश्चात 151 किलो रोटे का भोग और रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन राधेश्याम भाट एन्ड पार्टी फतेहनगर भीलवाड़ा मुकेश वैष्णव गोटन सिंगर चेतन उदयपुर विमला राव पाली बाबा श्री भैरवनाथजी के भजनों का गुणगान करेंगे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज: करनी माता का भगत दण्डवत यात्रा श्रीडूंगरगढ़ पहुच रहे है
श्री करणी इंद्रेश अन्नदाता की विशेष कृपा सें आदरणीय दिलीप जी पारीक सरदारशहर से श्रीमंढ देशनोक धाम कनक दण्डवत यात्रा कर रहे हैं। आज मंगलवार संध्या श्रीडूंगरगढ रात्री 9बजे जय भवानी बिल्डिंग मेटेरियल पहुचेगे जहा रात्री विश्राम रहेगा मातारानी की भव्य ज्योत होगी सभी भगत पहुंचे ।।भगत का किया जायेगा भव्य स्वागत भुगतो द्वारा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।