Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ तेजा मंदिर मे हुआ जागरण ,प्रधान ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 सितंबर-2023 

तेजा मन्दीर श्रीडूंगरगढ़ में तेजा दशमी पर जागरण का आयोजन हूआ जिसमें कलाकार राजु स्वामी एंड पार्टी ने भव्य जागरण दिया । जागरण में मुख्य अतिथि सावित्री देवी गोदारा प्रधान श्री डूंगरगढ़ सहित मेला कमेटी की तरफ से चांदजी चाहर ,सहीराम गोदारा,,सरवन जी जाखङ व सोहन जी नेण गोरधन खिलेरी,भगवानाराम गोदारा,  गोपाल सायच, हरि भादू ,रेवंतराम दुसाद,ने प्रधान व कलाकारों का स्वागत किया । प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने तेजा मन्दीर में टिन सेट , महर्षि दयानंद छात्रावास में शौचालय व मूख्य द्वार सहीत 34 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया । प्रधान ने क्षेत्र से पधारे सभी भक्तों को धन्यवाद दिया व तेजा मन्दीर में पूजा करके क्षेत्र के खूशहाली की कामना की ।।

error: Content is protected !!