Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभाओं का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 23 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मेरा हुनर मेरी पहचान गत माह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें श्री डूंगरगढ़ तहसील के उदरासर गांव के अभिषेक सोनी का नाम रेसलिंग में दर्ज हुआ कस्बे के नारायणचंद डागा जिनका नाम डांस व सिंगिंग दोनों में दर्ज हुआ इनके सम्मान में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के राजस्थान प्रभारी ओम कालवा व आसाम प्रवासी समाज सेवी हरिकिशन राठी ने दोनों प्रतिभाओं को मैडल पहनाकर और रिकार्ड बुक प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम सह संयोजक इंडसएंड बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, आस्था श्याम जी साढ़ा, चैनाराम चौहान गिरदावर, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र सर, मूलचंद पालीवाल, विनीता मारू, मंजू चौधरी, गुड़िया नैन, अनीता पालीवाल, महादेव सोनी, खीयाराम सोनी, अंकिता जैन, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, हरि प्रसाद भादू, अल्का झंवर, गणेश जाट इत्यादि गणमान्य नागरिकों ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए बधाई दी। संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी मंत्री धर्मचंद धड़ेवा ने सोनी और डागा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्जल भविष्य की मंगल कामनाएं की।

error: Content is protected !!