श्रीडूंगरगढ़ प्रार्थीया श्रीमती परमादेवी पुत्री मोटाराम पत्नी नारायणराम जाति जाट उम्र 36साल निवासी हाल उदरासर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के थाने मे मुकदमा दर्ज करवाया प्रार्थीया ने बताया कि आरोपी 1 चन्दा पुत्री बेगाराम पत्नी राजू खाती जाति जाट निवासी मालसर तहसील सरदारशहर हाल डावड़ी तहसील मुकनगढ़ जिला झुंझुनूं 2. राजू खाती पुत्र बेगाराम जाति जांगिड़ 3. लीलाधर पुत्र राजू खाती जाति जांगीड़ 4. उम्मेद पुत्र महेश जाति शर्मा 5. विनोद पुत्र महेश जाति शर्मा 6. लालचन्द पुत्र भींवराम जाति शर्मा निवासीगण डाबड़ी तहसील मुकनगढ़ जिला झुंझुनूं 7. हंसराज पुत्र हरलाल जाति जाट निवासी ग्राम जालबसर ने मुझे धोखे से और पेसे का लालच देकर ग्राम डाबड़ी ले गये और मुझे कहा कि आप का पशुधन ,बकरी सब सामन साथ लेकर चलो वहा आपको कुआ खेत दिला देगे रहने के लिये घर भी दिला देगे वहा पर रहना काश्तकारी करना। जल्दी ही भैसो व पाडियो को अच्छी कीमत में बेच देगे। आरोपियों ने भैंस को 80 हजार रुपये बेच दी। जब मेने भैंस के पेसे मांगे तो मुझे जान से मारने का भय दिखाकर बलात्कार का भय दिखाकर अपने घर से निकाल दिया। मेरे पास 20 हजार रुपये नगद, एक भैंस व स्त्रीधन सामान को जबरदस्ती अपने पास रख लिया। सातो आरोपियों ने मेरे साथ धोका किया मेने पुलिस थाने मे प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मेरा मुकदमा दर्ज नहीं किया।कोर्ट के जरिए श्रीडूंगरगढ़ थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच हवासिंह को सुपुर्द कर दिया ।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।