Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मिंगसरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।03/10/2020.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिंगसरिया में भाजपा संकल्प से सिद्धि महा अभियान संभाग सह संयोजक श्री रतन सिंह नोसरिया के नेतृत्व में श्रमदान किया तथा शाला परिसर में बच्चों के पानी पीने के लिए बनी टंकी की सफाई तथा उसकी मरम्मत एवं रंग का कार्य किया।
सहयोग में रहे उरमूल ट्रस्ट कि ब्लॉक समन्वयक श्रीमती संतोष खिलेरी ,ग्राम पंचायत मिँगसरिया के वार्ड पंच श्री नत्थू सिंह राठौड़ ,सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रेम सिंह राठौड़ ,युवा श्री विनोद सिंह बीदावत, श्री वासुदेव नाई, श्री गणेश सिंह बीदावत आदि ने श्रमदान कर पूज्य गांधीजी एवं शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।


पूज्य गांधीजी जी के सपने ग्राम स्वराज पर चर्चा कर ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ कैसे पहुंचे एवं ग्राम सभा के अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर विस्तार से चर्चा की।

error: Content is protected !!