श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 22 सितंबर-2023
श्रीडूंगरगढ़ थाने मे फर्जी त्यागपत्र बनाकर जमीन हड़पने के आरोप मे पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है रिधकरण पुत्र झंवरिलाल सोनी 49 साल निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि मेरा पैतृक खेत गांव आडसर पुरोहितान मे स्थित है जिसका खसरा न 589 है जिसमें मेरी मां का हिस्सा 1/5 है जिसमें आरोपी ओमप्रकाश पुत्र झंवरिलाल सोनी निवासी आड़सर बास, कौशल्या सोनी पति मदनगोपाल निवासी सुजानगढ़, अजित सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी आड़सर बास ,प्रियंका सोनी और सपना सोनी पुत्री ओमप्रकाश सोनी निवासी आड़सर बास श्रीडूंगरगढ़ ने फ़र्जी त्यागपत्र बनाकर और बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करके जमीन हड़पी।ओमप्रकाश ने कौशल्या देवी पत्नी मदनगोपाल को मृतक फुलचंद पुत्र मूलचंद सोनी की माता बताकर अपने ही पुत्र पुत्रियों की गवाही से अपना हिस्सा 1/5 से 2/5 के दस्तावेज बनवा लिए । परिवादी ने फुलचंद की मृत्यु का फर्जी प्रमाण पत्र देने, कौशल्या देवी को उसकी माँ बताकर फर्जी हस्ताक्षर करवाने तथा अपने ही बेटे व बेटियों को गवाह बनाकर धोखा देने के आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सौंप दी है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर